Dastarkhwan Uthane Ki Dua । दस्तरखान उठाने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज के इस लेख में आप एक छोटी सी लेकीन बहुत ही उम्दा दुआ यानी कि Dastarkhwan Uthane Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।

जब खाना मुकम्मल हो जाए तो खाने की दस्तरखान उठाते वक्त इस दुआ को जरूर पढ़ें जिसे आपकी दिल की बात बारगाह ए इलाही में जाहिर हो सके।

इसे कब्ल आप यहां पर दुआ को ध्यान से सही सही पढ़ कर याद रख लें ताकि दस्तरखान उठाते वक्त दुआ पढ़ने में आसानी हो।

Dastarkhwan Uthane Ki Dua

हमने यहां पर दस्तरखान उठाने की दुआ को हिंदी लफ्ज़ के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप सब अपने अपने पसंदीदा लैंग्वेज में इस दुआ को आसानी से पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा से इस दुआ को ना देखना पड़े।

Dastarkhwan Uthane Ki Dua In Hindi
Dastarkhwan Uthane Ki Dua

Dastarkhwan Uthane Ki Dua In Hindi

अल्हम्दु लिल्लाहि कसीरन तय्यबम मुबारकन फीहि गैर मुक फियन वला मुवद्दईन वला मुस्तगन न अन्हुं रब्बना

Must Read: Khana Khane Ke Baad Ki Dua

Dastarkhwan Uthane Ki Dua In Arabic

الْحَمْدُ لِلَّهِ كَثِيرًا طَيِّبًا مُبَارَكًا فِيهِ، غَيْرَ مَكْفِيٍّ، وَلاَ مُوَدَّعٍ وَلاَ مُسْتَغْنًى عَنْهُ، رَبَّنَا

Sahih Al-Bukhari 5458

Dastarkhwan Uthane Ki Dua In English

Alhamdu-lillahi Kaseeran Tayyabam Mubarakan Feehi Gair Muk-fiyan Walaa Muwaddaeein Walaa Mustagan’n Anhu Rabbana

Dastarkhwan Uthane Ki Dua Ka Tarjuma

सब तारीफे अल्लाह ही के लिए है ऐसी तारीफ़ जो बहुत ही पाकीज़ा और बरकत वाली हो ऐ हमारे रब हम इस खाने को काफी समझकर या बिल्कुल रूखसत करके या उससे गैर मुहताज होकर नहीं उठा रहे।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से दस्तरखान उठाने की दुआ को पढ़ और समझ कर याद रख लिए होंगे और हमेशा दस्तरखान उठाते वक्त इसे जरूर पढ़ेंगे।

हमने यहां पर अपने जानिब से दस्तरखान उठाने की दुआ को तीनों मशहूर जबानों में साफ और आसान शब्दों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ सकें।

अगर पढ़ने या समझने में कोई दिक्कत या फिर किसी तरह का कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Dinomes. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Dastarkhwan Uthane Ki Dua । दस्तरखान उठाने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”

Comments are closed.