Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua । मस्जिद में दाखिल होने की दुआ हिंदी में

हम सभी नमाज़ अदा करने और भी बेहतर नेक इबादत करने के लिए मस्जिद में तशरीफ़ ले जाते हैं और खूब नेकी हासिल करते हैं।

अगर हम यहां पर Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua पढ़ कर मस्ज़िद में दाख़िल होंगे तो हमारी इबादत का कई गुना बढ़ कर सवाब हासिल होगा।

इसीलिए हमें और आपको हमेशा मस्जिद में दाहिना पैर रखते हुए इस दुआ को पढ़ना चाहिए जिसे हमारी इबादत बारगाह ए इलाही में कबूल हो।

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua

हमने यहां पर इस दुआ को हिंदी लैंग्वेज के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमे के साथ बताया है।

जिसे आप अपने पसंदीदा जबान में सही से इस दुआ को पढ़ कर अपने जेहन में बसा सकें और फिर कभी मस्जिद में दाखिल होने की दुआ नहीं देखनी पड़े।

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi
Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्म फ तहली अबवाब रह् मतिक

Read Here: Masjid Se Nikalne Ki Dua

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In Arabic

اَللّٰهُمَّ افْتَحْ لِىْ اَبْوَابِ رَحْمَتِكَ

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In English

Allahumma Fa Tahli Abwaab Rah Mateeka

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह ! तू अपनी रहमत के दरवाज़े मेरे लिए खोल दे।

मस्जिद में दाखिल होने का सही तरीका

  • मस्जिद में दाखिल होते वक्त सबसे पहले दुआ पढ़ते हुए दायां पांव मस्जिद में रखें।
  • हम सब के प्यारे महबूबे खुदा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का यही तरीक़ा था।
  • मस्जिद में जिस दरवाज़े से आप एंटर करें उसी दरवाज़े से निकलेंगे भी।
  • मस्जिद में दाखिल होने से पहले पांव के जुत्ते चप्पल वगैरा बाहर ही निकाल लें।
  • वैसे मस्जिद में अक्सर जूत्ते चप्पल रखने की जगह बनी होती है वहीं निकाल लें।
  • जब मस्जिद में दाखिल हो तो सबसे पहले सभी को बुलंद आवाज में सलाम करें।
  • अगर मस्जिद में हाजिर लोग नमाज़ या तिलावत में मशगूल हो तो सलाम न करें।
  • अगर वहां कोई न हो और हो तो इबादत में मशगूल हो तो आप इस तरह सलाम करें।
  • अस्सलामु अलैना मिन रब्बिना व अला इबादिल्लाहिस्सालेहिन इसी लफ्ज़ में सलाम करें।
  • अगर आप जिस वक्त मस्जिद में दाखिल हुए उस वक्त वक्त ए मकरूह न हो तो।
  • और जल्दबाजी ना हो तो 2 रकात ज़रूर तहिय्यतुल मस्जिद नमाज अदा कर लें।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप आसानी से मस्जिद में दाखिल होने की दुआ पढ़ कर जेहन में बसा लिए होंगे और हमेशा मस्जिद में दाखिल होते वक्त इस दुआ को पढ़ेंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ तमाम बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से समझ जाएं और अमल में ला सकें।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए ज़रूर पूछें।

My name is Shah Noor and I'm the Editor and Writer of Dinomes. I'm a Sunni Muslim From Jannatabad, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua । मस्जिद में दाखिल होने की दुआ हिंदी में”

Comments are closed.