हम सभी के दरमियान हर महीने के शुरूआत में तथा त्योहार से पहले चांद नज़र आती है यहां हमें Chand Dekhne Ki Dua ज़रूर पढ़ना चाहिए।
जिसे हम अपने हिस्से में चांद से आने वाली हर तरह की बरकत और रब की रहमत हासिल कर सकें और रब का शुक्रिया भी अदा हो जाए।
आप यहां इस दुआ को ध्यान से पढ़ें और समझें जिसे फिर न देखना पड़े यकीनन अगर ध्यान से पढ़ेंगे तो फिर कहीं भी चांद देखने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी।
Chand Dekhne Ki Dua
यहां पर चांद देखने की दुआ हिंदी जबान के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमे के साथ लिखा है।
जिसे आप अपने पसंदीदा भाषा में सही से और आसानी से पढ़ कर याद रख सकें और चांद नज़र आने पर इस दुआ को आसानी से पढ़ सकें।
Chand Dekhne Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा अहिल्लहु अलयना बिल युमनी वल इमान वस् सलामति वल इस्लाम वत तवफिकी लीमा तुहिब्बु व तर्जा रब्बी व रब्बुकल्लाह
Chand Dekhne Ki Dua In Arabic
اَللّٰهُمّ اَهِلَّهْ عَلَيْناَ باِلْيُمْنِ وَالْاِيمَانِ وَالسَّلَاَمَتِه وَالْاِسْلَامِ وَالتَّوْفِيْقِ لِمَا تُحِبُّ وَ تَرْضٰى رَبِّى وَرَبُّكَ اللّٰهُ
Chand Dekhne Ki Dua In English
Allahummaa Ahillahoo Alynaa Bil Yumni Wal Imaan Was Salamati Wal Islam Wat-Tawfeeki Limaa Tuhibbu Wa Tarza Rabbi Wa Rabbukallah
Chand Dekhne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह इस चांद को हम पर बरकत ईमान खैरियत सलामती वाला कर दे और हमें तौफिक दे इस अमल की जो तुझे पसंद और मरगुब हो ऐ चांद मेरा और तेरा रब अल्लाह है।
Read Also: Salatul Hajat Ki Dua
चांद देखने की दुआ की फजीलत
- इस दुआ को हम सब बरकत व नेमत की सलामती के लिए पढ़ा करते हैं।
- इस दुआ को पढ़ने से हमारी खैरियत में भी बरकत हासिल होती है।
- इस दुआ को पढ़ने से ईमान में मजबूती के साथ साथ सलामती भी आती है।
- तिर्मिजी जिल्द 2 सफा 183 और हिस्ने हिसीन सफा 160 में लिखा है।
- कि नबिए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब नया चांद देखते तो यही दुआ मांगते।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी चांद देखने की दुआ को पढ़ और समझ कर याद भी कर ही लिए होंगे और हमेशा चांद नज़र आने पर इस दुआ को पढ़ेंगे।
हमने यहां सभी बातें दुआ और फजीलत साफ़ और बेहद ही खूबसूरत लफ्ज़ों में लिखा जिसे आप आसानी से पढ़ समझ कर अमल में ला सकें।
अगर यहां पढ़ने या समझने में कोई प्रोब्लम आई हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए ज़रूर पूछें हम जवाब जरूर देंगे इंशाल्लाह।
Comments are closed.