आज़ यहां पर आप एक बहुत ही छोटी व उम्दा दुआ यानी कि Dusre Ashre Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही पॉवरफुल और आला दुआ है।
इस दुआ को आप रमज़ान महीने के मुकम्मल दुसरे अशरे यानी ग्यारहवीं दिन से लेकर बीसवीं दिन तक हर रोज कम से कम दो मरतबा जरूर पढ़ें।
हमने इसी लिए यहां पर इस दुआ को साफ़ और सरल शब्दों में लिखा है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ कर अपने जेहन में बसा सकते हैं।
Dusre Ashre Ki Dua
यहां पर रमज़ान महीने के दुसरे अशरे की दुआ हिंदी भाषा के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
इसे आप अपने पसंद के मुताबिक़ सही लफ्ज़ों के साथ आसानी से पढ़ सकते हैं और इसकी रहमत व बरकत से मालामाल हो सकते हैं।
Also Read: Pehle Ashre Ki Dua
Dusre Ashre Ki Dua In Hindi
अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा अतूबु इलैहि.
Must Read: Teesre Ashre Ki Dua
Dusre Ashre Ki Dua In Arabic
اَسْتَغْفِرُ اللہَ رَبِّی مِنْ کُلِّ زَنْبٍ وَّ اَتُوْبُ اِلَیْہِ.
Read Here: Chand Dekhne Ki Dua
Dusre Ashre Ki Dua In English
Astagfirullah Rabbi Min Qulli Zambeen Wa Atuboo ilaih.
Dusre Ashre Ki Dua Ka Tarjuma
मैं अपने सभी गुनाहों के लिए अपने रब, अल्लाह पाक से माफ़ी मांगता हूँ और उसकी ओर मुड़ता हूँ
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी रमज़ान महीने के दुसरे अशरे की दुआ पढ़ कर जान गए होंगे और दुसरे अशरे के हर रोज़ ज़रूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को तीनों मशहूर जबान में लिखा जिसे हर क्षेत्र के लोग अपने अपने पसंदीदा जबान में सही से पढ़ कर समझ सकें।
अगर अभी भी आपके मन में कोई कन्फ्यूजन या फिर किसी तरह का कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए जरूर पूछें।
1 thought on “Dusre Ashre Ki Dua । दूसरे अशरे की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.